36.7 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

ईशा अंबानी को मिला ‘आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’, एंट्री ने लूट ली लाइमलाइट

नई दिल्ली। ईशा अंबानी (Isha Ambani) बिजनेस के साथ-साथ स्टाइल (style) स्टेटमेंट में भी किसी से कम नहीं हैं। अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टियों (parties) में वह जबरदस्त तरीके से तैयार होकर आती हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित हार्पर बाजार वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में उन्हें प्रतिष्ठित आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड (Icon of the Year Award) से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें-‘गंदी बात’ के चलते बुरी तरह फंसी एकता कपूर, पुलिस ने दर्ज की FIR

यह इवेंट फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य की दुनिया की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए रखा गया था। इस ग्रैंड इवेंट में ईशा अंबानी (Isha Ambani) के अलावा शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की पत्नी गौरी नजर आईं। साथ ही अन्नया पांडे और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे सितारों ने भी शिरकत की। इस इवेंट में ईशा अंबानी को सम्मानित किया गया।

उन्होंने जैसे ही स्टेज पर एंट्री ली, सबकी नजर उनके आउटफिट पर पड़ी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। ईशा (Isha Ambani) ने इस खास मौके पर Schiaparelli की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। उन्होंने व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी थी, जिसमें गोल्डन कलर का टच था।

अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने हल्का हैवी मेकअप और कम से कम ज्वेलरी कैरी की थी। ईशा (Isha Ambani) ने बालों को खुला रखा, जो उन्हें क्लासी और ट्रेंडी लुक दे रहा था। इस स्टाइल स्टेटमेंट से ईशा (Isha Ambani) ने एक बार फिर यह साबित किया कि बी टाउन स्टार्स के बीच भी उनका फैशन किसी से कम नहीं है। इस इवेंट में कई सितारे मौजूद रहे, जिसमें से एक ‘दो पत्ती’ एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) रहीं। एक्टिंग के साथ-साथ वह बिजनेस में भी कदम रख चुकी हैं।

Tag: #nextindiatimes #IshaAmbani #IconoftheYearAward

RELATED ARTICLE

close button