20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

BJP ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन दिग्गजों को मिला मौका

Print Friendly, PDF & Email

रांची। झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को गिरिडीह जिले की धनवार सीट से, जबकि हाल ही में BJP में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को सरायकेला से और झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी को बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ये उनकी परंपरागत सीटें रही हैं।

यह भी पढ़ें-झारखंड में फाइनल हुई NDA की सीट शेयरिंग, BJP को मिलीं इतनी सीटें

इसके अलावा चंपई सोरेन (Champai Soren) के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि पार्टी ने चार विधायकों के टिकट (tickets) काट दिए हैं। कांके से समरी लाल की जगह डॉ. जीतू चरण राम, सिमरिया से मौजूदा विधायक किशुन दास की जगह उज्ज्वल दास, सिंदरी में इंद्रजीत महतो की जगह उनकी पत्नी तारा देवी और जमुआ से केदार हाजरा की जगह मंजू देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।

सिमरिया, जमुआ और कांके के विधायकों का टिकट (tickets) एंटी इनकंबेंसी रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है जबकि सिंदरी विधायक को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्वी और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से प्रत्याशी बनाया गया है। बड़कागांव सीट से रोशन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। वे अब तक इस सीट से BJP की सहयोगी आजसू की ओर से चुनाव लड़ते रहे हैं। इस बार वे BJP के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

हाल ही में JMM छोड़कर BJP में शामिल हुए बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि सीता सोरेन (Sita Soren) को जामताड़ा सामान्य सीट से मैदान में उतारा गया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। पार्टी ने राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। राज्य में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Jharkhand #ELECTION

RELATED ARTICLE

close button