नई दिल्ली। फ्लाइट में बम (bomb) की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भारतीय एयरलाइनों (Indian airlines) के 20 से अधिक विमानों (planes) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लगातार मिल रहीं इन धमकियों से सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) में हड़कंप मचा है। एयरपोर्ट (airport) पर सुरक्षा व्यवस्था-चाक चौबंद है।
यह भी पढ़ें-मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया (Air India), इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर के विमानों को धमकी मिली है। इनमें से कुछ विमानों (planes) की आपात लैंडिंग भी करानी पड़ी। धमकी मिलने वाली फ्लाइट में इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल (Istanbul), जोधपुर से दिल्ली और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान शामिल हैं।
दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की शनिवार तड़के एयरपोर्ट (airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई। हालांकि जांच में बम की धमकी अफवाह निकली। विमान (planes) में कुल 189 यात्री सवार थे। उधर, दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट में बम (bomb) की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। अनिवार्य सुरक्षा जांच के बाद विमान को लंदन रवाना किया गया है।
एयरलाइन (airline) के प्रवक्ता ने कहा कि 18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को सोशल मीडिया से माध्यम से बम की धमकी दी गई। इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और एहतियातन फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। बता दें कि हाल ही के दिनों में करीब 40 फ्लाइट को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में यह सभी फर्जी निकलीं। मगर इन धमकियों की वजह से फ्लाइट (planes) को डायवर्ट और रद्द करना पड़ रहा है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Tag: #nextindiatimes #planes #emergencylanding