21 C
Lucknow
Monday, November 25, 2024

अखिलेश यादव के करीबी सांसद पर दर्ज हुआ केस, ये है पूरा मामला

Print Friendly, PDF & Email

गाजीपुर। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद (MP) राजीव राय (Rajiv Rai) पर सरायलखंसी थाने में केस दर्ज किया गया है। दरअसल बात ये है कि राजीव राय (Rajiv Rai) मरीजों की शिकायत पर अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे। यहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों (doctor) से अस्पताल से गायब होने की बात पूछी थी।

यह भी पढ़ें-विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में बड़ा ऐक्शन, 4 कार्यकर्ता भाजपा से बर्खास्त

इसी पर डॉ. सौरभ त्रिपाठी सांसद (Rajiv Rai) पर बिफर गए और उनसे बहसबाजी करना शुरू कर दिया। इसी के बाद अब उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर केस भी दर्ज करा दिया है। बता दें (MP) राजीव राय मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल गए थे। निरीक्षण को दौरान तीन डॉक्टर नदारद थे, वहीं मौके पर चार दलाल भी मिले थे।

पूरे मामले पर राजीव राय (Rajiv Rai) ने बातचीत में बताया कि ये सरकार की निचले स्तर की राजनीति को दिखाता है। डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के बारे में उन्होंने बताया कि ये डॉक्टर पहले भी ऐसे करता रहा है। (MP) राजीव राय ने बताया कि उनके साथ मौजूद वरिष्ठ डॉक्टर ने भी डॉक्टर सौरभ को ऐसा व्यवहार करने से मना किया लेकिन उनके बार-बार टोकने का बाद भी वो नहीं माने। डॉक्टर के खिलाफ मुख्य चिकत्सा अधिकारी ने शासन को लिखा है कि डॉक्टर की काफी शिकायतें आ रही हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पुलिस ने केस डॉक्टर की शिकायत पर दूसरे पक्ष पर ही कर दिया।

उधर डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने मुकदम दर्ज कराते हुए बताया कि घोसी से सपा सांसद (MP) राजीव राय (Rajiv Rai) 10 से 15 लोगों के साथ बुधवार को उसके चेंबर में आए। इस दौरान सांसद ने अभद्र टिप्पणी की और मुझ पर मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का आरोप लगाया। मेरी OPD में रखे ईएनटी उपकरण को उठाकर तोड़ने का प्रयास किया, इतना ही नहीं मुझे दारूबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। जबकि मैंने सांसद से अभद्रता नहीं की। सांसद और उनके साथ आए अन्य लोगों के व्यवहार से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी के समय में आकर शासकीय काम में भी बाधा डाली।

Tag: #nextindiatimes #RajivRai #MP #akhileshyadav

RELATED ARTICLE

close button