38.9 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

बहराइच हिंसा: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी

बहराइच। यूपी के बहराइच (Bahraich) में हुई हिंसा के मामले में सभी पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है। इन सभी आरोपियों को सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया। इन सभी को गुरुवार को नानपारा (Nanpara) इलाके से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें-बहराइच हिंसा: रामगोपाल की पत्नी ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल

इन सभी आरोपियों को आज सुबह सिविल कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें कोर्ट (court) में पेश न करके सीधे सीजेएम आवास में पेश किया गया, जहां से सभी 5 दोषियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि बहराइच (Bahraich) जिले के महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में सभी पांचों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। इस मुठभेड़ (encounter) में दो आरोपी घायल भी हुए हैं।

बहराइच (Bahraich) एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। लेकिन, इससे पहले ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार (weapons) भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इनके पास से दो नाली बंदूक और अवैध हथियार (weapons) भी बरामद किए हैं।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने बताया था कि गुरुवार को बहराइच (Bahraich) पुलिस ने 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक को गोली मारने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद फहीन (नामजद), मोहम्मद तालीम उर्फ ​​सबलू, मोहम्मद सरफराज (नामजद), अब्दुल हमीद (नामजद) और मोहम्मद अफजल हैं।

Tag: #nextindiatimes #Bahraich #violence

RELATED ARTICLE

close button