नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ट्रेलर (trailer) रिलीज हुआ, जिसने फिल्म को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस बीच मेकर्स ने ‘भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक का टीजर (teaser) जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें-मशहूर एक्टर बाला हुए गिरफ्तार, वाइफ और बेटी ने ही लगाया ये गंभीर आरोप
इस गाने के लिए अमेरिकन रैपर के साथ कोलैब (collaboration) किया गया है। यह गाना कल यानी 16 अक्टूबर को रिलीज होगा। अनीस बज्मी अपनी फिल्म को हिट बनाने में किसी तरह की कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। इस बार फिल्म में ‘रुह बाबा’ का एक नहीं, तीन-तीन मंजुलिका से सामना होगा। हालांकि, मेकर्स ने फैंस के लिए एक ही सरप्राइज नहीं रखा है। पहली बार ‘भूल भुलैया’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की फ्रेंचाइजी में इंटरनेशनल तड़का भी लगता दिखेगा।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर (trailer) रिलीज किया गया, जिसके बाद अब टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा। म्यूजिक के मास्टर तनिष्क बागची ने फिल्म (Bhool Bhulaiyaa 3) का टाइटल ट्रैक को प्रीतम के साथ मिलकर कम्पोज किया है, जो पॉपुलर रीमेक के लिए जाने जाते हैं। इसका टीजर (teaser) सामने आ चुका है, जिसमें कार्तिक आर्यन जबरदस्त हुक स्टेप्स करते देखे जा सकते हैं। इसी के साथ गाने में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और पिटबुल की आवाज भी सुनने को मिल रही है। यानी ‘भूल भुलैया 3’ में पिटबुल की एंट्री हो चुकी है।
‘भूल भुलैया 2’ के टाइटल ट्रैक को लोग अब भी सुनना पसंद करते हैं। इस ग्रैंड सक्सेस के बाद तनिष्क बागची अब ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का टाइटल ट्रैक लेकर हाजिर हुए हैं। इस टाइटल ट्रैक के टीजर (teaser) को सुनने के बाद फैंस ने एक्साइमेंट जाहिर की है। किसी ने लिखा कि ये पिक्चर भी हिट होगी, तो किसी ने कमेंट किया कि पिटबुल की आवाज में ‘भूल भुलैया 3’ का टाइटल ट्रैक सुनने लायक होगा।
Tag: #nextindiatimes #teaser #BhoolBhulaiyaa3 #trailer