39 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

बीच सड़क पुलिसकर्मी से भिड़ गया मंत्री का बेटा, बोला-‘वर्दी उतरवा दूंगा…’

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस (police) के साथ धक्का-मुक्की करने का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो (video) में देखा जा सकता है कि पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह आक्रामक रूप से धौंस दिखाता रहा।

यह भी पढ़ें-‘जो सलमान की मदद करेगा..’, बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक प्रबल पटेल की कार से बुजुर्ग दंपति को टक्कर लग गई थी, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच वहां पुलिस (police) पहुंच गई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद अब मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के बेटे में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की है। प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के बेटे प्रबल पटेल ने शनिवार रात जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस के साथ बदसलूकी की और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। मंत्री के बेटे का सड़क पर हंगामा करते हुए लोगों ने वीडियो (video) बना लिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस (police) के अनुसार मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल शनिवार को बिना नंबर की गाड़ी चला रहा था। जबलपुर के लेबर चौक पर गाड़ी रफ्तार में थी और एक डॉक्टर दंपति की गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी टकराने के बाद प्रबल पटेल उस दंपति के विवाद करने लगा जिस कारण से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो (video) शेयर करते हुए एमपी सरकार पर हमला बोला है। उधर कांग्रेस (Congress) ने लिखा- जानते नहीं, पापा मंत्री हैं और हम दबंग, तुम्हारी वर्दी उतरवा देंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Patel) के बेटे प्रबल ने जबलपुर (Jabalpur) में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया। भाजपा (BJP) के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आम जनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल…कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #PrahladPatel #video

RELATED ARTICLE

close button