नई दिल्ली। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (12578) तमिलनाडु के कावरापेट्टई स्टेशन के पास शुक्रवार को मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे (Bagmati Express accident) में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रेन हादसे (accident) पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें-बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट से कई ट्रेनों के रूट बदले, सामने आई हादसे की वजह
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि कई दुर्घटनाओं में सैकड़ों जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया है। गांधी (Rahul Gandhi) ने जोर देकर कहा कि जवाबदेही शीर्ष पर शुरू होती है। आपको बता दें तमिलनाडु में शुक्रवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक्सप्रेस (Bagmati Express) ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय लूप लाइन से टकरा गई थी। इस हादसे (accident) में कई यात्री घायल हो गए और एक कोच में आग लग गई।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘मैसूर-दरभंगा ट्रेन दुर्घटना भयावह ओडिशा के बालासोर (Balasore) की दुर्घटना को दिखाती है, जहां एक यात्री ट्रेन (passenger train) एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद, कोई सबक नहीं सीखा गया है। इसकी जवाबदेही शीर्ष को देनी चाहिए। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होंगे।’
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंता गांधी वाड्रा (Priyanta Gandhi) ने भी ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र की आलोचना की। उन्होंने वाट्सएप चैनल पर कहा, ‘देश में ट्रेन दुर्घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि एक के बाद एक होने के बावजूद सरकार द्वारा न तो कोई जवाबदेही तय की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है।’ उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के साथ बालासोर (Balasore) जैसा हादसा फिर हुआ है। महीनों चलने वाला यह सिलसिला कब रुकेगा? जवाबदेही कब तय की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BagmatiExpressaccident