नई दिल्ली। महान टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने संन्यास का एलान कर दिया है। 38 साल के नडाल (Rafael Nadal) ने एक इमोशनल वीडियो जारी करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा। 22 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन (Grand Slam champion) रहे राफेल नडाल ने बताया कि डेविस कप (Davis Cup) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो उनके देश स्पेन में ही खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड्स 10 से 24 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। नडाल (Rafael Nadal) ने अपने एक्स पर लिखा कि मैं प्रोफेशनल टेनिस (tennis) से रिटायर हो रहा हूं। पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं। खासतौर से पिछले 2 साल में चुनौतीपूर्ण रहा। यह एक बहुत ही मुश्किल फैसला है, लेकिन जीवन में हर चीज की शुरुआत और अंत होती है।
बता दें पिछले महीने नडाल (Rafael Nadal) ने लेवर कप 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था। यह प्रोफेशनल टेनिस (tennis) में उनका आखिरी अंतिम इवेंट था। पेरिस 2024 ओलंपिक के बाद नडाल ने पुष्टि की थी कि 2024 में लेवर कप उनका अगला इवेंट होगा। नडाल ने लेवर कप में 2017 में प्राग, 2019 में जिनेवा और फिर 2022 में लंदन में हिस्सा लिया था, जो उनके दोस्त और महान रोजर फेडरर (Roger Federer) के करियर के आखिरी मैच भी था। उन्होंने उसमें रोजर फेडरर के साथ जोड़ी बनाकर डबल्स में हिस्सा लिया था।

22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन (Grand Slam champion) ने पहले संकेत दिया था कि 2024 उनके दौरे का आखिरी साल हो सकता है। नडाल (Rafael Nadal) का इस सीजन में 12-7 मैच रिकॉर्ड है और उन्होंने आखिरी बार पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था, जहां वह दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच से हार गए थे। उन्होंने फ्रांस में खेली जाने वाले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को रिकॉर्ड 14 बार जीता।
Tag: #nextindiatimes #RafaelNadal #tennis




