स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला टीम ने बुधवार को कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अस्ताना में आयोजित एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप (Asian Table Tennis Championship) में कांस्य पदक (medal) जीतकर इतिहास रच दिया है। एशियाई टेबल टेनिस संघ की ओर से 1972 में इस प्रतियोगिता के शुरू करने के बाद यह भारत का महिला टीम स्पर्धा में पहला पदक (medal) है।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
Asian Table Tennis Championship में कजाखस्तान (Kazakhstan) के एलन कुरमंगलियेव (विश्व रैंकिग 183) ने अपनी टीम को वापसी दिलाते हुए हरमीत देसाई को 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) से हराया और मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनुभवी शरत कमल ने तीसरे मैच में ऐडोस केंजिगुलोव को 3-0 (11-4, 11-7, 12-10) से आसानी से हराया और भारत की बढ़त 2-1 हो गई।
हरमीत ने चौथे मैच में गेरासिमेंको (Gerasimenko) को हराकर भारत की जीत तय की। अस्थिर शुरुआत के बाद विश्व के 91वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने अपने पैर जमाए। उन्होंने दूसरे और चौथे गेम जीतने के बाद पांचवें गेम में 6-1 की बढ़त बनाई। गेरासिमेंको (Gerasimenko) ने वापसी की कोशिश की लेकिन हरमीत ने पांचवां और निर्णायक गेम जीतकर भारत को सेमीफाइनल में जगह दिलाई।
वहीं भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान (Kazakhstan) को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप (Asian Table Tennis Championship) में अपना लगातार तीसरा पदक पक्का कर लिया। पुरुषों के क्वार्टर फाइनल में विश्व के 60वें नंबर के खिलाड़ी मानव ठक्कर ने कजाखस्तान (Kazakhstan) के शीर्ष रैंकिंग के विश्व के 41वें नंबर के खिलाड़ी किरिल गेरासिमेंको को 3-0 (11-9, 11-7, 11-6) से हराकर उलटफेर किया।
Tag: #nextindiatimes #AsianTableTennisChampionship #medal