11 C
Lucknow
Thursday, January 2, 2025

इंग्लैंड के जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में रचा इतिहास, जड़ा 35वां शतक

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक शतक लगाते ही चले जा रहे हैं। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) के पहले मुक़ाबले में रूट ने शतक ठोका है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए। यह रूट (Joe Root) के टेस्ट करियर का 35वां शतक है। यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक है। इसी के साथ रूट टेस्ट क्रिकेट (Test series) में इंग्लैंड (England) के लिए सबसे ज्यादा राण बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने इस मामले में पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) को पीछे छोड़ा है। कुक ने इंग्लैंड (England) के लिए 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए थे। वहीं, रूट (Joe Root) ने 147 टेस्ट की 268 पारियों में कुक की रन संख्या को पीछे छोड़ा है। अब रूट (Joe Root) टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

आपको बता दें इस लिस्ट में टॉप पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.79 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं।

Tag: #nextindiatimes #JoeRoot #England

RELATED ARTICLE

close button