25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी उपचुनाव: सपा ने 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान, करहल से चौंकाने वाला नाम

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में छह सीटों पर प्रत्याशियों (Samajwadi Party Candidate List) का ऐलान कर दिया है। सपा अध्यक्ष ने छह प्रत्याशियों की सूची में अपने पीडीए (पिछड़ा-दलित, अल्पसंख्यक) के दावेदारों के चेहरों को शामिल किया है।

यह भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव से पहले सपा में मची खलबली, महिला सभा में बड़ा बदलाव

सपा (SP) ने अपने गढ़ करहल (Karhal) सीट से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। वहीं अयोध्या की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर से उन्होंने अपने करीबी और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है। इसी तरह कानपुर की सीसामऊ सीट पर अखिलेश यादव ने महाराजगंज जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पत्नी नसीम सोलंकी टिकट दिया है।

इसके अलावा प्रयागराज (Prayagraj) की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया गया है। वहीं कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। मझवां सीट से ज्योति बिंद को टिकट देकर यूपी में उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभी कुंदरकी, खैर, मीरापुर समेत चार और सीटों पर उपचुनाव के लिए सपा (SP) जल्द ही प्रत्याशी (candidates) की घोषणा करेगी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (SP) ने जिन छह सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) की घोषणा की है। इनमें दो सीटें ऐसी हैं, जहां 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। ये दो सीटें हैं फूलपुर और मझवां। गठबंधन के तहत कांग्रेस इन दोनों सीटों पर अपना दावा ठोक रही थी लेकिन अब सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

Tag: #nextindiatimes #SP #candidates #Karhal

RELATED ARTICLE

close button