16 C
Lucknow
Saturday, November 29, 2025

कोलकाता केस: डॉक्टरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों (Doctors) ने शनिवार शाम को आमरण अनशन शुरू कर दिया। जूनियर डॉक्टरों (Doctors) का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार (government) ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं।

यह भी पढ़ें-RG Kar Case: आखिर काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर्स लेकिन ये सेवा रहेगी बंद

उन्होंने राज्य सरकार (government) को वादे के अनुसार अपनी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इससे पहले डॉक्टर्स (Doctors) धर्मतला में डोरीना क्रॉसिंग पर शुक्रवार को धरना पर बैठे थे। धर्मतला में धरने पर बैठी एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि ‘जब तक हमारी न्याय की मांग नहीं मानी जाती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अभया के साथ जब दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या हुई, उससे पहले उसे कई बार धमकियां मिलीं। कोई भी अभया हो सकता है। ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि अब कोई और अभया न हो।’

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स (Doctors) की राज्य सरकार (government) से जो मांगें हैं, उनमें राज्य के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को तत्काल पद से हटाने की मांग और स्वास्थ्य विभाग में कथित प्रशासनिक अक्षमता और भ्रष्टाचार को लेकर जवाबदेही की मांग शामिल हैं। साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों (medical college) के लिए एक केंद्रीकृत रेफरल प्रणाली की स्थापना, बेड रिक्ति की निगरानी करने वाली प्रणाली और कार्यस्थलों पर CCTV, ऑन कॉल रूम और वॉशरूम के लिए जरूरी प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग शामिल है।

इनके अलावा डॉक्टर्स (Doctors) अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने, स्थायी महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती (recruitment) करने और डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को तेजी से भरने की मांग कर रहे हैं। साथ ही डॉक्टर्स राज्य के हर मेडिकल कॉलेज (medical college) में छात्र परिषदों के चुनाव कराए जाने और सभी कॉलेजों से रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) को मान्यता देने की भी मांग कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Doctors #RGKarHospital

RELATED ARTICLE

close button