30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

इजरायल ने गाजा की मस्जिद पर किया हवाई हमला, 18 लोगों की मौत

गाजा। इजरायल (Israel) ने रविवार तड़के गाजा (Gaza) मस्जिद पर हमला किया है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को गाजा (Gaza) की एक मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी फलस्तीन अस्पताल ने दी।

यह भी पढ़ें-‘मुसलमानों कमर कस लो…’, इजरायल को लेकर खामेनेई ने दी खुली धमकी

यह हमला मध्य गाजा पट्टी (Gaza) के दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हुआ। यह हमला तब हुआ जब लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक गाजा पर इजरायल (Israel) के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा पर इजरायल (Israel) के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए हैं। लेबनान में हजारों लोग जिनमें फिलीस्तीनी शरणार्थी भी शामिल हैं, क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष के कारण पलायन कर रहे हैं, जबकि गाजा (Gaza) में युद्ध शुरू हुए एक साल पूरे होने के मौके पर दुनिया भर में रैलियां आयोजित की जा रही हैं।

बता दें कि 7 अक्टूबर की रात को हमास के आतंकियों ने इजरायल (Israel) पर हमला किया था। इस हमले में 1200 लोग मारे गए थे। वहीं, 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इस हमले के बाद इजरायल (Israel) ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी। युद्ध में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Gaza #Israel

RELATED ARTICLE

close button