19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडिम में भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश (Bangladesh) की दूसरी पारी मात्र 146 रन पर सिमट गई। अब भारत (Team India) को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 95 रन की जरूरत है। दरअसल कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) के करीब आठ सेशन बारिश की वजह से धुलने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने चौथे दिन मैच में जान फूंक दी।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी, बुमराह ने झटके तीन विकेट

भारत (Team India) ने मैच के चौथे दिन धमाकेदार बल्लेबाजी कर जीत की उम्मीद जगाई और पांचवें और अंतिम दिन कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। पांचवें दिन भारतीय टीम (Team India) जीत की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। अब भारत जीत से सिर्फ 95 रन दूर है। दरअसल पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी।

दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) की पहली पारी 233 रन पर समाप्त की और फिर तेजी से खेलते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन पर घोषित कर 52 रन की बढ़त हासिल की। वहीं पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी। बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही।

दूसरी पारी में बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए केवल शादमान इस्लाम और मुश्फिकुर रहीम ही कुछ टिक कर खेल सके। शादमान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर ने 37 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं सका। बांग्लादेश (Bangladesh) के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #KanpurTest

RELATED ARTICLE

close button