16.5 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

करणवीर ने जीती ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी, हार से टूटे अभिषेक कुमार

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) को अपना विनर मिल चुका है। इस (Khatron Ke Khiladi 14) सीजन की ट्रॉफी शो के सबसे मजबूत खिलाड़ी करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को मिली है और फर्स्ट रनर-अप टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) रहीं।

यह भी पढ़ें-‘Big Boss 18’ का प्रोमो रिलीज, इस बार इस मजेदार थीम पर आधारित होगा शो

27 जुलाई को ऑन-एयर हुआ खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14) के सभी खिलाड़ियों ने मजबूती के साथ सारे स्टंट्स पूरे किए। 12 खिलाड़ियों के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने यह सीजन शुरू किया था, जिसमें से पांच खिलाड़ी अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) फाइनल में पहुंचे थे। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने बहुत मजबूती और लगन से सारे स्टंट्स किए लेकिन ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाए।

वह टॉप 5 फाइनलिस्ट रहे और ग्रैंड फिनाले (grand finale) से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे। पांच कदम की दूरी से अभिषेक के हाथ से ट्रॉफी छिन गई, जिससे वह बहुत उदास हैं। सोशल मीडिया (social media) पर उन्होंने हार के बाद पहला पोस्ट जारी किया है। अभिषेक कुमार ने अपना दर्द सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बयां किया है और फैंस को भरोसा दिलाया है कि खतरों की एंडिंग न सही, जिंदगी की एंडिंग बेस्ट होगी। तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मुझे माफ करना। मुझे पता है आप सब लोग हर्ट हैं। खतरों (Khatron Ke Khiladi 14) की एंडिंग अच्छी नहीं हुई पर मेरा वादा है कि जिंदगी की एंडिंग बेस्ट होगी। जय माता दी।”

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 14) से पहले अभिषेक कुमार विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा रहे थे। इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि, वह यहां भी ट्रॉफी जीतने से चूक गए थे। शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) ने अपने नाम किया था और अभिषेक फर्स्ट रनर-अप बने थे। वह उडारियां और बेकाबू जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #KhatronKeKhiladi14 #KaranVeerMehra

RELATED ARTICLE

close button