18.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

UP Board की राह पर CBSE बोर्ड, नकल रोकने के लिए बनाया गया ये प्लान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। तमाम परीक्षाओं (examinations) में बढ़त सेंधमारी को देखते हुए अब सीबीएसई (CBSE) ने भी कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में पहली बार सीबीएसई (CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी में कराने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें-NEET Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा आज, इस बार नियम बेहद सख्त

बोर्ड ने शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं (examinations) सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी में होंगी। इसके लिए जो भी स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उन्हें हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। सीसीटीवी (CCTV) कैमरों वाले स्कूलों को ही सीबीएसई (CBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

सभी (CBSE) परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के अलावा स्कूल में प्रवेश करने से लेकर सीढ़ियों आदि हर जगह कैमरे इस तरह लगाए जाएंगे जिससे परीक्षार्थी पूरे समय कैमरे की निगरानी में ही रहें। केंद्रों को सीसीटीवी (CCTV) के वीडियो बोर्ड परीक्षा (examinations) परिणाम जारी होने के दो महीने बाद तक सुरक्षित रखने होंगे जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें देखा जा सके।

सीबीएसई (CBSE) के स्कूलों में वैसे तो सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हैं लेकिन परीक्षा हाल में कैमरे नहीं लगे थे। अब वहां भी अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे। सीबीएसई ने यह भी निर्देश दिया है कि कैमरों में पैन, टिल्ट और जूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी खास क्षेत्र या छात्र पर नजर रखी जा सके। हालांकि सीसीटीवी कैमरों का खर्च सीबीएसई नहीं उठाएगा। इस बारे में छात्रों और उनके अभिभावकों को भी जानकारी दी जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #CCTV #CBSE #examinations

RELATED ARTICLE

close button