38.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, नहीं खेलेंगे कोई भी लीग

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद ब्रावो (Dwayne Bravo) ने ये फैसला लिया। ब्रावो अब किसी भी तरह की लीग में नहीं खेलेंगे। ब्रावो ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने संन्यास (retirement) का एलान किया।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया UAE रवाना, हरमनप्रीत कौर ने किया बड़ा दावा

वेस्टइंडीज (West Indies) की टी20 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कहा है कि उनका दिमाग तो चाहता है कि वह खेलें लेकिन उनका शरीर अब इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। आपको बता दें वह पहले ही आईपीएल (IPL) को अलविदा कह चुके थे। फिर उन्होंने सीपीएल (CPL) को बाय-बाय कहा और अब सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास (retirement) का फैसला किया है।

ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सीपीएल-2024 की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि इस सीजन के बाद वह लीग से संन्यास ले लेंगे। लेकिन उनका ये रिटायरमेंट (retirement) जल्दी हो गया और इसका कारण उनकी चोट रही। मंगलवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स के इस दिग्गज को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेलेत हुए ग्रोइन की समस्या हुई जिसके बाद उन्होंने सीजन खत्म होने से पहले ही संन्यास का एलान कर दिया। उनको कैच लेने के दौरान चोट लगी। इस चोट के बाद ब्रावो ने एक और बड़ा फैसला किया और सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ब्रावो (Dwayne Bravo) ने लिखा, “मैं आज उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पांच साल की उम्र से काफी कुछ दिया। मैं जानता हूं कि ये मैं करना चाहता था। मैं ये खेल खेलने के लिए ही बना था। मैं कुछ और जानता ही नहीं था। 21 साल का करियर। ये सफर शानदार रहा।” ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कहा कि वह खेलना चाहते हैं, लेकिन उनका शरीर साथ नहीं दे रहा। उन्होंने लिखा, “मैं क्रिकेट के साथ अपने इस रिश्ते को चालू रखना चाहता हूं। लेकिन ये सच्चाई का सामने करने का समय है। मेरा दिमाग कहता है कि मैं खेलूं लेकिन मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा। मेरा शरीर अब दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

Tag: #nextindiatimes #DwayneBravo #WestIndies

RELATED ARTICLE

close button