31 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

जाली नोट चलाने वाले गैंग का सरगना निकला सपा नेता, हुआ तगड़ा एक्शन

कुशीनगर। कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस ने नकली नोट (fake notes) का कारोबार करने वाले बड़े गैंग (gang) का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके से 5.62 लाख की जाली नोट के साथ 10 तमंचे और चार सुतली बम बरामद हुआ है। इसके अलावा दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस गैंग (gang) का मास्टर माइंड सपा से जुड़ा नेता (SP leader) है।

यह भी पढ़ें-सपा नेता आजम खान को डूंगरपुर मामले में कोर्ट ने किया बरी

पुलिस (police) का कहना है कि गिरोह (gang) का संचालन मोहम्मद रफीक अहमद कर रहा था। वह समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव (SP leader) है। रफीक अहमद पर जिले के विभिन्न थानों पर 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह (gang) के अन्य सदस्य औरंगजेब पर 8 गंभीर मुकदमे, नौशाद पर 4 मुकदमे, परवेज इलाही पर 8 मुकदमे, शेख जमालुद्दीन पर 4 मुकदमे और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये बदमाश यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट का कारोबार करते थे। इस गिरोह के तार नेपाल से जुड़े हुए हैं। पुलिस (police) टीम ने सघन चेकिंग करते हुए जाली नोटों (fake notes) को भारतीय मुद्रा में मिलाकर सुचारु रूप से लेन-देन करने वाले और जाली नोटो (fake notes) की खरीद फ़रोख़्त करने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तमुकहीराज पर बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट और 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जाली नोटों (fake notes) के कारोबार करने वाली गैंग (gang) के पास से 5.62 लाख की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए 01 लाख 10 हजार रुपए भारतीय मुद्रा, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार की करेंसी, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 फायरशुदा खोखा कारतूस, 4 सुतली देसी बम, 13 मोबाइल फोन के साथ 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटाप व अपराध में प्रयुक्त 02 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया है।

Tag: #nextindiatimes #fakenotes #SPleader #gang

RELATED ARTICLE

close button