12 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

NIA का Hizb ut-Tahrir पर बड़ा एक्शन, 11 जगहों पर ताबड़तोड़ छापा

Print Friendly, PDF & Email

चेन्नई। दुनिया भर के कई देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir Organization) के खिलाफ आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की। NIA ने आतंकी (terrorists) साजिश मामले में तमिलनाडु भर में हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) के 11 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

एनआईए ने हिज्ब उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर तलाशी ली। चेन्नई पुलिस विभाग में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) में लोगों की भर्ती करने का मामला दर्ज किया गया। इस संगठन पर लोगों का ब्रेनवाश करने का आरोप है। चूंकि यह मामला आतंकवाद से जुड़ा था इसलिए इसकी गंभीरता को देखते हुए मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

NIA ने मामला दर्ज कर नए सिरे छानबीन (investigation) शुरू कर दी है। इससे जुड़े मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर साजिश का पता लगाया जा रह है। उन्हीं आरोपियों के खुलासे के आधार पर आज सुबह से एनआईए (NIA) के अधिकारियों ने चेन्नई के तांबरम, पुदुक्कोट्टई और कन्याकुमारी में दस से अधिक स्थानों पर जांच पड़ताल की।

बता दें कि यह संगठन युवाओं को जिहाद के लिए तैयार करती है। वहीं आतंकियों (terrorists) को जैविक हथियार बनाने की भी ट्रेनिंग देता है। इससे पहले मध्य प्रदेश में हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir) से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनसे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करती है।

Tag: #nextindiatimes #NIA #HizbutTahrir

RELATED ARTICLE

close button