22.8 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर मारपीट व अपहरण का केस दर्ज

Print Friendly, PDF & Email

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya)-फैजाबाद लोकसभा सीट जीतकर चर्चा में आए अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी समाजवादी पार्टी के सांसद को सिर आंखों पर बिठाए हुए हैं और BJP के खिलाफ ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते है। अवधेश (Awadhesh Prasad) एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार अपने बेटे की वजह से।

यह भी पढ़ें-अयोध्या गैंगरेप: आरोपी सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

दरअसल (Ayodhya) सांसद के बेटे अजीत के खिलाफ एक युवक ने जबरदस्ती किडनैपिंग (kidnapping) के बाद मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। अजीत (Ajit Prasad) और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 140 (3), 115 (2), 191(3), 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के बेटे से जुड़ा यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।

अयोध्या (Ayodhya) के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने आरोप लगाया कि उसने अकवारा निवासी शीतला प्रसाद से जमीन खरीद के लिए सौदा तय किया था। पुलिस को दी तहरीर में उसने कहा कि एक लाख रुपये पेशगी भी दी गई थी। हालांकि बाद में इस जमीन का बैनामा अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) और लाल बहादुर के नाम करवा दिया गया।

रवि ने बताया कि शनिवार को वह स्टेट बैंक सिविल लाइन के पास खड़े थे। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर कई गाड़ियों के काफिले के साथ अजीत प्रसाद पहुंच गए। लोगों ने जबरदस्ती घसीटकर उसे गाड़ी में बैठा लिया। उनके साथ करीब 15 से 20 की संख्या में लोग थे। गाड़ी में बैठाने के बाद अजीत ने उसके सिर पर पिस्टल लगा दिया। वहीं अजीत प्रसाद (Ajit Prasad) ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह लखनऊ (Lucknow) में हैं। उनको इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #Ayodhya #AwadheshPrasad

RELATED ARTICLE

close button