लखनऊ। तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji temple) के प्रसाद (Prasad) लड्डू में मिलावट उजागर होने के बाद इन दिनों पूरे देश में उबाल है। इस हंगामे और बवाल के बीच अब उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) के बाबा विश्वनाथ मंदिर और लखनऊ (Lucknow) के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर प्रसाद की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-तिरुपति के लड्डू में चर्बी की पुष्टि के बाद CM नायडू ने लिया बड़ा एक्शन
तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji temple) में लड्डू प्रसाद (Prasad) को लेकर हंगामे के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) में तैयार होने वाले लड्डू को भी जांच के दायरे में लाया गया है। मंदिर के एसडीएम (SDM) शंभू शरण सिंह ने गुणवत्ता जांचने के लिए निर्माण स्थल पर पहुंचकर सैंपलिंग (sampling) करवाई है। SDM शंभू शरण सिंह ने लड्डू निर्माण की पूरी प्रक्रिया की जांच करने के साथ ही उनका स्वाद भी चखा है और समय-समय पर इसकी पड़ताल करने के निर्देश भी दिए हैं।
SDM शंभू शरण सिंह का कहना है कि हमने प्रसाद निर्माण स्थल पर पहुंचकर (Prasad) लड्डुओं की गुणवत्ता और इसे बनाने के तरीके के दौरान साफ सफाई और शुद्धता की पड़ताल की है। लैब टेस्ट से जुड़े तमाम पहलुओं पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर इसकी लैब टेस्टिंग (lab testing) भी कराई जाती है। घी से लेकर अन्य सामग्री पूरी उच्च गुणवत्ता की रखी जाती है।
उधर यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मंदिरों में बिक रहे प्रसाद (Prasad) की जांच के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं। सभी प्रमुख धर्म स्थलों के बाहर प्रसाद और खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कहा गया है। लखनऊ (Lucknow) के सहायक आयुक्त खाद्य 2 विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वैसे तो हम आमतौर पर सभी मंदिरों और दुकानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच करते रहते हैं लेकिन तिरुपति मंदिर (Tirupati Balaji temple) में भोग सामग्री में मिलावट की बात सामने आते ही हमने विशेष तौर पर मंदिरों में चढ़ने वाले प्रसाद की जांच करवाने के आदेश दिए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Prasad #Lucknow #Varanasi