26.6 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

धारावी में मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने पहुंची BMC टीम को भीड़ ने घेरा

मुंबई। मुंबई के धारावी (Dharavi) झुग्गी बस्ती में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। BMC कर्मचारियों की ओर से वहां स्थित एक मस्जिद (mosque) का अवैध हिस्सा तोड़ने से विवाद खड़ा हो गया है। इसके विरोध (protest) में सैकड़ों लोग सड़कों पर बैठे हैं। यह बात सामने आई है कि कार्रवाई के लिए मौके पर गई BMC टीम को भी वहां के स्थानीय लोगों ने रोक दिया।

यह भी पढ़ें-मस्जिद विवाद: शिमला के बाद मंडी में बवाल, रोड पर हनुमान चालीसा का पाठ

अब जानकारी सामने आ रही है कि BMC टीम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। दरअसल मुंबई के धारावी (Dharavi) में 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद के कुछ हिस्से को बीएमसी ने अनाधिकृत बताकर तोड़ना दिखाया है। कल रात से ही स्थानीय लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं। वहां के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद (mosque) काफी पुरानी है। इसलिए इसे नहीं तोड़ा जाना चाहिए।

ऐसे में जब बीएमसी (BMC) अधिकारी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों (protesters) ने उनकी गाड़ियों (vehicles) पर पथराव कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। सैकड़ों लोग सड़कों परपुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर ट्रैफिक सुचारू करने का अनुरोध किया।

उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और पथराव न करने की अपील की। पुलिस के समझाने के बाद आंदोलनकारियों ने सड़क के एक हिस्से से ट्रैफिक सुचारू कर दिया। सभी लोग सड़क के उस पार बैठे हैं। मस्जिद (mosque) के पास पूरी सड़क पर लोग बैठे हैं। प्रदर्शनकारी (protesters) मस्जिद के अवैध हिस्से को न गिराए जाने की मांग कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #BMC #mosque #protest

RELATED ARTICLE

close button