18.2 C
Lucknow
Monday, November 25, 2024

1st Test Day 2: बांग्लादेश की टीम 149 रन पर ऑलआउट, भारत की दूसरी पारी शुरू

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चेन्नई (Chennai) के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज (शुक्रवार) को दूसरा दिन है। भारतीय टीम (Indian team) की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हुई है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट (Test) करियर का छठा शतक लगाया। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है।

यह भी पढ़ें-बिना टॉस के ही रद्द हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट, बारिश बनी वजह

बांग्लादेश (Bangladesh) की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया (Indian team) को दूसरी पारी में 227 रन की बढ़त है। बांग्लादेश (Bangladesh) को फॉलोऑन बचाने के लिए 177 बनाने थे, लेकिन टीम वह भी नहीं बना पाई। अब यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम (Indian team) बांग्लादेश को फॉलोऑन खिलाती है या नहीं।

भारत के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम ने 40 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर झटका दिया था। वह दो रन बना सके थे। इसके बाद आकाशदीप ने पारी के नौवें ओवर यानी लंच से ठीक पहले वाले ओवर में लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को आउट किया। आकाश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर और फिर दूसरी गेंद पर मोमिनुल को क्लीन बोल्ड किया।

भारत (Indian team) की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उधर आज भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को फॉलोऑन नहीं खिलाया है। टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैदान पर हैं। वहीं बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #Indianteam

RELATED ARTICLE

close button