20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

तिरुपति के लड्डू में चर्बी की पुष्टि के बाद CM नायडू ने लिया बड़ा एक्शन

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू (Tirupati laddu) में पशुओं की चर्बी (animal fat) के इस्तेमाल किए जाने के मामले पर सियासी हंगामा जारी है। कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (CM Naidu) ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विश्व प्रसिद्ध तिरुपति के लड्डू (Tirupati laddu) में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़ें-यौन शोषण मामले में CM शिंदे ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का दिया निर्देश

सीएम नायडू (CM Naidu) ने एनडीए विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया कि तिरुमाला के लड्डू (Tirupati laddu) भी घटिया सामग्री से बनाए गए थे। उन्होंने घी के बजाय जानवरों की चर्बी (animal fat) का उपयोग किया। सीएम नायडू (CM Naidu) ने कहा कि प्रसाद की पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हुए, अब शुद्ध घी इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रद्धालु भी इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सिलसिले में और भी जांच की जा रही है।

लैब की रिपोर्ट (lab report) सामने आने के बाद सीएम नायडू (CM Naidu) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस अनियमियता में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि मुझे जो लैब रिपोर्ट (lab report) मिली है, उससे स्पष्ट है कि प्रसाद (Tirupati laddu) की गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया, उसमें अपवित्र वस्तुओं की मिलावट (animal fat) की बात सामने आई है। इन सबके लिए जिम्मेदार कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। कुछ लोगों को काम से हटा भी दिया गया है।

वहीं लैब रिपोर्ट (lab report) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि लड्डू (Tirupati laddu) में मिलावट की गई थी। लैब रिपोर्ट सामने आने के बाद टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने गुरुवार को कहा, “गुजरात में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को परीक्षण के लिए भेजे गए नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि घी की तैयारी में गोमांस की चर्बी, पशु वसा, चरबी (animal fat) और मछली के तेल का उपयोग किया गया था, जो तिरुमाला को आपूर्ति की गई थी।”

Tag: #nextindiatimes #CMNaidu #animalfat #Tirupatiladdu

RELATED ARTICLE

close button