स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और बांग्लादेश (INDvsBAN) के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। INDvsBAN सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश टीम पर पैसों की बरसात
आज बुधवार को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) जैसे युवाओं को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (Test Series) के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है। गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों को INDvsBAN टेस्ट टीम में खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
गंभीर ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी बातचीत की। गंभीर के मुताबिक बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। गंभीर का मानना है कि भारत लंबे समय से बल्लेबाजों का दीवाना रहा है लेकिन अब उन्हें खुशी है कि लोगों ने गेंदबाजों की भी तारीफ करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा INDvsBAN टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कई मुद्दों पर बातचीत की।
बांग्लादेश (INDvsBAN) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Tag: #nextindiatimes #INDvsBAN #SarfarazKhan