24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

‘राहुल गांधी की जीभ काटो और…’, शिवसेना विधायक के बयान पर मचा बवाल

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका में आरक्षण (reservation) को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताई और राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को ‘आतंकी’ कहने पर रवनीत बिट्टू पर भड़के राजा वडिंग

हालांकि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना (Shiv Sena) की सहयोगी पार्टी भाजपा ने संजय गायकवाड़ से बयान से किनारा कर लिया है। संजय गायकवाड़ महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा से विधायक हैं। संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ‘वह विदेश में हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वह भारत में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। इसने कांग्रेस का असली चेहरा लोगों के सामने ला दिया है।’

इसके बाद गायकवाड़ ने विवादित एलान किया। शिवसेना (Shiv Sena) विधायक ने कहा कि ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान लोगों से सबसे बड़ा विश्वासघात है। मराठा, ढांगर और OBC वर्ग के लोग आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन गांधी उनके फायदों को खत्म करने की बात कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी संविधान की प्रति दिखाकर झूठ फैलाते हैं कि भाजपा संविधान बदल देगी, लेकिन ये कांग्रेस है, जो देश को 400 साल पीछे ले जाने की योजना बना रही है।’

वहीं शिवसेना (Shiv Sena) विधायक के बयान पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह विधायक के बयान का समर्थन नहीं करते। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ‘हम ये नहीं भूल सकते कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था।’ साथ ही कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि आरक्षण देना मतलब बेवकूफों का समर्थन करना। अब राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #ShivSena #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button