नई दिल्ली। ब्रसेल्स (Brussels) के किंग बॉडॉइन स्टेडियम में हुए डायमंड लीग (Diamond League) के फाइनल में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दूसरे स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज ने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का थ्रो किया। वह चैंपियन बनने से 0.01 मीटर के अंतर से चूके। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बधाईयों का लगा तांता
अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है। नीरज ने एक्स पर बताया कि वह चोटिल होने के बाद भी वह मैदान पर उतरे। उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ ही एक्स-रे (X-rays) भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्हें फ्रैक्चर (fracture) था। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के रजत पदक विजेता (Neeraj Chopra) ने खुलासा किया है कि वह टूटे हुए हाथ के साथ इस मुकाबले में खेलने के लिए उतरे थे। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी।
नीरज (Neeraj Chopra) ने एक्स पर बताया कि चोटिल होने के बाद भी वह मैदान पर उतरे। उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ ही एक्स-रे (X-rays) भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्हें फ्रैक्चर (fracture) था। जैसे ही 2024 सीजन समाप्त होता है, मैं उन सभी चीजों पर नजर डालता हूं जो मैंने इस साल सीखी हैं। सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ के बारे में।
बता दें कि ब्रसेल्स (Brussels) में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज (Neeraj Chopra) 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब पर कब्जा जमाया। उन्होंने आगे लिखा- यह साल की आखिरी प्रतियोगिता थी और मैं अपने सीजन का अंत ट्रैक पर करना चाहता था। हालांकि मैं अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा।
Tag: #nextindiatimes #NeerajChopra #DiamondLeague