23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जेल से रिहाई के बाद CM केजरीवाल पहुंचे हनुमान मंदिर, मांगा ये आशीर्वाद

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी है। वहीं तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहा होने के बाद सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, पत्नी सुनीता ने बांटी मिठाईयां

सीएम (Arvind Kejriwal) के साथ उनकी पत्नी के अलावा मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह भी थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केजरीवाल का राजघाट जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन राजघाट पर जलभराव के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सूत्रों की माने तो वह कल यानी रविवार को राजघाट जा सकते हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें शर्तों पर जमानत दी है।

वहीं शुक्रवार शाम जेल (Tihar Jail) से बाहर आने के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल ने चंदगी राम अखाड़े से अपने आवास तक रोड शो किया था। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैंने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई। इसी वजह से मुझे जेल भेजा गया।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को ईडी ने सिविल लाइंस स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेज दिया गया था। बाद में 26 जून को सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें जेल में ही गिरफ्तार कर लिया था। करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दे दी।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #temple

RELATED ARTICLE

close button