32 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, लगातार हुई तीसरी जीत

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भारतीय मेन्स हॉकी टीम (hockey team) का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम (India) ने अपने तीसरे राउंड रॉबिन मुकाबलें में मलेशिया (Malaysia) को 8-1 से रौंदा। बता दें पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद से कप्तान हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम (hockey team) गजब की फॉर्म में है।

यह भी पढ़ें-रेसलिंग को लेकर विनेश फोगाट का आया बयान, पीटी उषा पर फूटा गुस्सा

भारत (India) की ओर से राजकुमार पाल ने 3, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 1, जुगराज सिंह ने 1, उत्तम ने 1 और अरिजीत सिंह हुंडल ने 2 गोल दागे। भारत ने पहले ही क्वॉर्टर से मलेशिया (Malaysia) पर दबदबा बनाए रखा और हॉफ टाइम तक 5 गोल (goal) दाग दिए। इसके बाद दूसरे हॉफ में टीम इंडिया (India) ने 3 और गोल अपने खाते में जोड़े। चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है।

इससे पहले भारत (India) ने अपने पहले मैच में मेजबान 3-0 से हराया और फिर दूसरे मैच में जापान (Japan) को 5-1 से रौंदा। राज कुमार पाल ने तीसरे ही मिनट में भारत के गोल का खाता खोला। इसके 3 मिनट बाद ही अरिजीत सिंह हुंडल ने गोल दाग दिया। तीसरा गोल (goal) पेनल्टी कॉर्नर से आया जिसमें जुगराज सिंह ने योगदान दिया। चौथा गोल कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet) की स्टिक से PC के जरिए आया।

गोल (goals) का सिलसिला इसके बाद भी लगातार जारी रहा। मलेशिया (Malaysia) के डिफेंस को भेदते हुए राज कुमार पाल ने 25वें और 33वें मिनट में लगातार 2 गोल दागकर भारत को पहले हॉफ में 5-0 की लीड दिला दी। दूसरे हॉफ में भारत (India) ने 3 गोल दागे। मलेशिया (Malaysia) सिर्फ 1 गोल दाग पाया। अब भारत 12 सितंबर को साउथ कोरिया से भिड़ेगा और फिर 14 सितंबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा।

Tag: #nextindiatimes #India #AsianChampionsTrophy #hockeyteam

RELATED ARTICLE

close button