33.8 C
Lucknow
Monday, July 21, 2025

पैरालंपिक के पदक विजेताओं पर पैसों की बरसात, खेल मंत्री ने किया ऐलान

नई दिल्ली। खेल मंत्री (Sports Minister) मनसुख मांडविया ने हाल में संपन्न पेरिस पैरालंपिक (Paralympic) खेलों में पदक (medals) जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को नकद पुरस्कार की घोषणा की, जिसमें स्वर्ण पदक (gold medal) विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख और कांस्य पदक (bronze medal) विजेताओं को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-भारत के खाते में आया 27 वां मेडल, शॉट पुट में होकाटो सेमा ने जीता ब्रॉन्ज

तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिश्रित टीम (team) स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये मिलेंगे। खेल मंत्री (Sports Minister) मांडविया ने 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक (Paralympic) में अधिक पदक (medals) जीतने के लिए पैरा खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया। (Sports Minister) मांडविया ने कहा, ‘हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में और अधिक पदक (medals) और स्वर्ण पदक जीत सकें।’

बता दें भारत ने पेरिस पैरालंपिक (Paralympic) में अपने ऐतिहासिक अभियान (campaign) का समापन 29 पदकों के साथ किया जिसमें सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक (bronze medal) शामिल हैं जो प्रतियोगिता के इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पैरालंपिक (Paralympic) खेलों के इतिहास में 50 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया।

पैरालंपिक (Paralympic) पदक विजेताओं का मंगलवार को स्वदेश वापस लौटने पर सैकड़ों प्रशंसकों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने हरविंदर और साथी तीरंदाज शीतल देवी पर फूलों की वर्षा की। तीरंदाज हरविंदर सिंह स्वागत से अभिभूत थे। भाला फेंक (Javelin thrower) खिलाड़ी नवदीप को उनके समर्थकों ने उठाया और उनके साथ जश्न मनाया।

Tag: #nextindiatimes #Paralympic #SportsMinister

RELATED ARTICLE

close button