25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

BJP नेता के बेटे की तेज रफ्तार ऑडी ने कई गाड़ियों को रौंदा, पिता बोले ये बात

Print Friendly, PDF & Email

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र भाजपा (BJP) प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के बेटे संकेत की लग्जरी कार (Audi) ने नागपुर (Nagpur) के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में महाराष्ट्र भाजपा (BJP) प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें-BJP के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, टिकटों की खरीद-फरोख्त की कही बात

सीताबल्डी थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार (Audi) को रविवार देर रात एक बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए। एक अधिकारी (officer) ने बताया कि ऑडी (Audi) कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं।

पुलिस अधिकारी (police officer) ने बताया “ऑडी (Audi) कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी (Audi) कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले (Sanket Bawankule) सहित तीन लोग भाग गए।”

सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, “सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। आगे की जांच (investigation) जारी है।” महाराष्ट्र भाजपा (BJP) प्रमुख बावनकुले ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी (Audi) कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है।

Tag: #nextindiatimes #BJP #Audi

RELATED ARTICLE

close button