फतेहपुर। जनता की सुरक्षा का जिम्मा लिए यूपी पुलिस (UP Police) खुद भी सुरक्षित नहीं है। कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में सामने आया है। यहां एक युवक भोर पहर थाने (police station) के अंदर खड़ी थानेदार की गाड़ी ही लेकर भाग गया और दो घंटे तक वाहन (vehicle) सड़क पर दौड़ाता रहा।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस
डीजल समाप्त होने के बाद पुलिस वाहन (vehicle) और आरोपित को पकड़ सकी। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। दरअसल हुआ यूं कि रविवार की भोर पहर तीन बजे करीब थानेदार (SHO) पुलिस बल के साथ गश्त करके लौटी थीं। थानेदार सहित गश्त से लौटी पुलिस फोर्स आराम करने बैरक में चली गई। चालक ने गाड़ी थाना परिसर (police station) में खड़ी की और चाबी गाड़ी (vehicle) में लगी छूट गई।

विवाद के मामले में थाने (police station) में पहले से बैठे कन्हैया भास्कर ने गाड़ी (vehicle) स्टार्ट की और ले भागा। गार्ड (guard) ने शोर मचाया तो पुलिस बैरक से बाहर आई। पुलिस ने गाड़ी का पीछा बाइक से किया। दो घंटे बाद गाड़ी का डीजल समाप्त हो गया, तब देवमई टिकरा मार्ग में गाड़ी खड़ी हो गई। पुलिस (UP Police) ने गाड़ी बरामद कर आरोपित को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस इस घटना से इनकार कर रही है।
हालांकि थाना प्रभारी कांति सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बताया कि कस्बे में रहने वाले दूध डेरी के सुपरवाइजर (supervisor) रामकृष्ण दुबे को कन्हैया भास्कर शनिवार की देर शाम अपशब्द कह रहा था। इसलिए उसे थाने (police station) में बैठाया गया था। आरोपी ललितपुर जिले का निवासी कन्हैया मानसिक बीमार है। वहां पर गुमशदगी दर्ज की है।
Tag: #nextindiatimes #policestation #vehicle #Fatehpur