पटना। बिहार के पटना (Patna) में अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता (BJP leader) को गोली मार दी। सूचना मिलते ही परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल (hospital) लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक का नाम श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
घटना सोमवार सुबह चार बजे की है। पुलिस (Police) ने बताया कि पटना (Patna) सिटी के मंगल तालाब के पास श्याम सुंदर को अपराधियों ने गोली मार दी। (BJP leader) श्याम मंगल तालाब के पास कहीं जाने के लिए ऑटो पकड़ने पहुंचे थे। इसी बीच अपराधियों ने उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन छीनने की घटना का श्याम सुंदर ने विरोध किया।
इसके बाद अपराधियों ने उनको गोली मार दी। (BJP leader) श्याम बीजेपी से जुड़े हुए थे और पटना (Patna) सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे। रविवार को ही श्याम सुंदर के बेटे का छेंका भी था। इसमें शामिल होने के लिए उनके कई रिश्तेदार (relatives) आए हुए थे। सोमवार की सुबह चार बजे तड़के श्याम सुंदर अपने रिश्तेदारों (relatives) को छोड़ने के लिए मंगल तालाब के नजदीक ऑटो पकड़ने पहुंचे हुए थे।
चौक थाना के थाना प्रभारी शशि कुमार कुमार राना ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब पुलिस (Police) को यह जानकारी मिली कि नई सड़क सिटी फूड रेस्टोरेंट (Restaurant) के सामने एक व्यक्ति, जिनका नाम मुन्ना शर्मा नाम के व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। इसके बाद उनके परिजन अस्पताल (hospital) ले गए, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। (BJP leader) के मर्डर में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #BJPleader #patna #murder