नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang punia) के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो पटकथा लिखी गई, भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं। एक दिन कांग्रेस (Congress) को पछतावा होगा।
यह भी पढ़ें-विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, किया बड़ा ऐलान
पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था। उसी दिन मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा ( Bhupinder Singh Hooda), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi)। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस (Congress) शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे।”
बता दें शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सुबह ही एक्स पर दी थी। इससे पहले दोनों पहलवानों ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके आवास पर मुलाकात की थी।
वहां से दोनों (Vinesh-Bajrang) कांग्रेस मुख्यालय पुहंचे। जहां कांग्रेस (Congress) महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि विनेश (Vinesh Phogat) को जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवार बनाया है। जो चरखी दादरी जिला में आता है। ये सीट जाट बाहुल्य है।
Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #BrijbhushanSingh #Bajrangpunia