34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

PM मोदी और ब्रुनेई सुल्तान की आलीशान महल में हुई मुलाकात, अहम मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण (first phase) में मंगलवार को ब्रुनेई (Brunei) पहुंचे। जहां पीएम मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं बुधवार को पीएम मोदी ने ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हाजी हसन अल बोल्किया से द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें-छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के मामले में PM मोदी ने सिर झुकाकर मांगी माफी

दोनों के बीच व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई। इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) का सुल्तान और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरुल इमान में स्वागत किया। यह सुल्तान का आधिकारिक निवास और ब्रुनेई (Brunei) सरकार का मुख्यालय है। पीएम मोदी बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर (Singapore) के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्विपक्षीय यात्रा पर ब्रुनेई (Brunei) आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। हालांकि वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) में भाग लेने के लिए ब्रुनेई गए थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंचे। जहां क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाईनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा पीएम मोदी को एयरपोर्ट (airport) पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी प्रदान किया गया।

इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) जब ब्रुनेई (Brunei) की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के एक होटल में पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने समुदाय के लोगों से बातचीत की साथ ही एक बच्ची ने मोदी को उनका ‘स्केच’ भेंट किया। पीएम मोदी (PM Modi) एक बच्ची की बनाई पेंटिंग को देखकर काफी खुश नजर आए। दरअसल पीएम मोदी की यह यात्रा इस मायने में भी खास है क्योंकि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। इसके साथ ही, इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #Brunei

RELATED ARTICLE

close button