41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने रचा इतिहास, जीते सबसे ज्यादा मेडल

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे पैरालिंपिक (Paris Paralympics) में भारत का परचम लहरा रहा है। भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) के 19 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 20 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इन 20 पदकों (medals) में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-पेरिस पैरालंपिक: निषाद कुमार ने ऊंची छलांग लगा भारत को दिलाया 7 वां पदक

यह किसी एक पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारत के सबसे ज्यादा मेडल की संख्या है बुधवार को भारतीय पैरा एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ आधे घंटे में चार मेडल (medals) अपने नाम किए। भारत के लिए आधे मेडल यानी 10 मेडल पैरा एथलेटिक्स से आए हैं। पैरा बैडमिंटन (para badminton) में भी भारत ने 5 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा शूटिंग में 4 और तीरंदाजी में 1 मेडल (medals) भारत के खाते में आया।

बुधवार को पुरुषों की भाला फेंक F46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर के सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीता। यह पेरिस पैरालिंपिक (Paris Paralympics) में एथलेटिक्स में भारत का पहला दोहरा मेडल (medals) रहा।

पुरुषों की ऊंची कूद T63 फाइनल में भी भारत के दो एथलीटों ने मेडल जीते। शरद कुमार (T42) ने 1.88 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता और T42 वर्ग में एक नया पैरालंपिक (Paralympics) रिकॉर्ड भी बनाया। शरद ने तोक्यो 2021 में जीते गए ब्रॉन्ज मेडल को पेरिस 2024 में सिल्वर में बदल दिया। वहीं, मरियप्पन थंगावेलु (T42) ने 1.85 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीता।

Tag: #nextindiatimes #ParisParalympics #medals

RELATED ARTICLE

close button