नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में स्थानीय स्तर पर हाउस-स्टाफ (house-staff) की भर्ती रद्द कर दी है। ममता के मंत्रालय (ministry) ने यह फैसला किस वजह से लिया, इसका इसके पीछे का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें-कोलकाता केस: मौत के बाद सैंपल तक सही से नहीं रखा गया, जांच में जुटी CBI
विभाग (medical colleges) से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में चल रही डॉक्टरों (doctors) की हड़ताल की वजह से यह फैसला लिया गया है। डिपार्टमेंट (Health Department) ने ऐसा करने के पीछे का कारण नहीं बताया है। लेकिन कहा जा रहा है कि राज्य में चल रही डॉक्टरों (doctors) की हड़ताल के कारण ये फैसला आया है। आज हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि मंगलवार को कोलकाता आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) ने दुष्कर्म के मामलों से जल्दी निपटने के लिए एक संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया। ममता सरकार (Mamata government) द्वारा लाए गए इस विधेयक में दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को 10 दिनों के अंदर फांसी की सजा का प्रावधान है।

बता दें कि नोटिस संख्या HFW-23099/136/2024/M/1058 dated 24/04/2024 के मुताबिक विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज (medical colleges) में हाउस स्टाफ की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके मुताबिक कुल 84 पदों पर भर्ती की जानी थी। साथ ही वहीं, नोटिस संख्या HFW-46020(99)/35/2024/M/1035 dated 23/04/2024 के मुताबिक जलपईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज (medical colleges) में भी 9 पदों पर हाउस स्टाफ (house-staff) की भर्ती की जानी थी। जिसे अब विभाग ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक रद्द कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #medicalcolleges #WestBengal