26.6 C
Lucknow
Friday, August 22, 2025

उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, हुए भावुक

स्पोर्ट्स डेस्क। उरुग्वे (Uruguay) फुटबॉल के दिग्गज लुइस सुआरेज (Luis Suarez) ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (football) से संन्यास (retirement) की घोषणा की है। वह उरुग्वे के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं। सुआरेज (Luis Suarez) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने फैसले का खुलासा किया। छह सितंबर को पराग्वे के खिलाफ उरुग्वे (Uruguay) का फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इनको मिली एंट्री

लुइस सुआरेज (Luis Suarez) ने कहा, ‘संन्यास लेने का सही समय कब है यह जानने से बेहतर कुछ नहीं है। अब जब मैं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (football) से संन्यास (retirement) लेने जा रहा हूं तो आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं। मैं अब राष्ट्रीय टीम से किनारा करना चाहता हूं। मैं 37 साल का हो चुका हूं और मैं यह भी जानता हूं कि मेरे लिए इस उम्र में अगला विश्व कप (World Cup) खेलना काफी मुश्किल होगा। यह मुझे बहुत सुकून देता है कि मैं रिटायर अपनी मर्जी से हो रहा हूं और चोट ने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई।

बता दें की पूर्व बार्सिलोना (Barcelona) और लिवरपूल स्ट्राइकर को व्यापक रूप से अपनी पीढ़ी के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। सुआरेज़ (Luis Suarez) उरुग्वे के लिए 142 मैचों में 69 गोल के साथ उरुग्वे (Uruguay) के शीर्ष स्कोरर के रूप में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल (football) से संन्यास लेंगे। उरुग्वे के लिए सुआरेज (Luis Suarez) ने हाल ही में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेला था।

सुआरेज़ (Luis Suarez) को इटली के जियोर्जियो चिएलिनी को काटने के लिए चार महीने का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 2014 विश्व कप से बाहर कर दिया गया था। सुआरेज़ (Luis Suarez) ने 2007 में उरुग्वे (Uruguay) के लिए पदार्पण किया था। फिर 2011 में उरुग्वे को कोपा अमेरिका जीतने में मदद की, जहां उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Tag: #nextindiatimes #LuisSuarez #football #Uruguay

RELATED ARTICLE

close button