39.4 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

अरब सागर में तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, 3 लापता

गुजरात। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के हेलीकॉप्टर ने गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में आपात लैंडिंग (emergency landing) की है। अधिकारियों ने बताया कि एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया है, जबकि दो पायलट समेत 3 सदस्यों की तलाश जारी है। यह (Coast Guard) हेलीकॉप्टर सोमवार रात में पोरबंदर तट के पास एक जहाज (helicopter) पर सवार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बचाने जा रहा था।

यह भी पढ़ें-एयरलिफ्ट के दौरान केदारनाथ में गिरा हेलीकॉप्टर, जगह-जगह फैला मलबा

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) सोमवार रात में पोरबंदर के पास अरब सागर में आपात स्थिति (emergency landing) में उतरा। उसमें सवार तटरक्षक बल (Coast Guard) के दो पायलट और एक गोताखोर के लापता होने की सूचना है। उनकी बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। हेलीकॉप्टर (helicopter) में भारतीय तटरक्षक बल के चार सदस्य सवार थे, उनमें से एक को बचा लिया गया है।

भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) ने बचाव अभियान के लिए चार जहाज और 2 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं। यह घटना तब हुई जब 2 सितंबर को रात 11 बजे पोरबंदर तट पर मोटर टैंकर हरि लीला (Motor Tanker Hari Leela) से एक घायल चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर (helicopter) भेजा गया था।

हेलीकॉप्टर (helicopter) की समुद्र में आपात लैंडिंग (emergency landing) की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हेलीकॉप्टर जब मोटर टैंकर के पास पहुंचने ही वाला था, उसी वक्त किन्हीं कारणों से हेलीकॉप्टर (helicopter) को समुद्र में उतारना पड़ा। तटरक्षक बल (Coast Guard) ने हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर के लापता जवानों की खोज के लिए चार जहाज और दो विमानों को बचाव अभियान में लगाया है।

Tag: #nextindiatimes #helicopter #CoastGuard

RELATED ARTICLE

close button