26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मायावती का बड़ा बयान

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बुलडोजर (bulldozer) एक्शन की आलोचना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जो ऐसे तत्वों से मिलकर सही न्याय नहीं देते हैं। मायावती (Mayawati) ने कहा कि अब बुलडोजर (bulldozer) का प्रयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-मायावती पर BJP विधायक की टिप्पणी पर अखिलेश यादव हुए हमलावर

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर मायावती (Mayawati) ने लिखा, “देश में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए तथा इनके अपराध की सजा उनके परिवार व नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए। यह सब हमारी पार्टी की रही सरकार ने ’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ (Rule of Law By Law) स्थापित करके भी दिखाया है। बुलडोजर (bulldozer) का भी इस्तेमाल अब सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए।

हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है। जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर (bulldozer) का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्यवाही होनी चाहिये, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं। सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।”

दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के घरों और सम्पत्तियों पर बुलडोजर (bulldozer) एक्शन की बढ़ती प्रवृत्ति की कड़ी निंदा की थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने टिप्पणी करते हुए “बुलडोजर न्याय” का मामला बताया था। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मुद्दे के समाधान के लिए वह दिशा-निर्देश जारी करेगा।

Tag: #nextindiatimes #bulldozer #Mayawati #SupremeCourt

RELATED ARTICLE

close button