26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Print Friendly, PDF & Email

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है। यहां श्री माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) भवन मार्ग पर पंछी हेलीपैड के पास आज भूस्खलन (Landslide) हो गया। इस हादसे में तीनों श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं कुछ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। इस (Landslide) हादसे के तुरंत बाद माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-टिहरी में फटा बादल, एक की मौत; 13 गांवों में भूस्खलन से भारी तबाही

अभी भी कई तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बता दें कि पिछले दो दिन वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में भारी बारिश हुई थी, जिसे भूस्खलन (Landslide) की वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो मौसम खराब होने की वजह से भूस्खलन हुआ है। लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से यह भूस्खलन (Landslide) हुआ है । हिमकोट में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि (Landslide) हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की एक टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। हादसे (accident) का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैक पर गिरे मलबे को देखा जा सकता है। बोर्ड ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पहाड़ से पत्थर गिरने और भूस्खलन (Landslide) की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि रविवार को मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की थी। हालांकि इसमें कहा गया था कि केंद्र शासित प्रदेश में कुछ दिनों में कुछ स्थानों पर बारिश का एक छोटा दौर देखने को मिलेगा। इससे पहले सोमवार को ही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में बद्रीनाथ (Badrinath) राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया।

Tag: #nextindiatimes #Landslide #VaishnoDevi

RELATED ARTICLE

close button