लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग (UP Police department) के अधिकारियों का तबादला (transfer) कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों (PPS) के तबादले (transfer) कर दिए गए है। तबादलों के क्रम में भीम कुमार गौतम को एएसपी (ASP) एटीएस लखनऊ (Lucknow) बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-यूपी में फिर हुए तबादले, 2 IAS और 5 PCS अधिकारी हुए ट्रांसफर
सुनील कुमार सिंह प्रथम को एएसपी (ASP) दक्षिणी देवरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही श्वेताभ पांडेय को एएसपी (ASP) साइबर क्राइम मुख्यालय, दिगंबर कुशवाहा को उपसेनानायक 12वीं वाहिनी PAC फतेहपुर और आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा लक्ष्मी निवास मिश्रा को एएसपी को भ्रष्टाचार निवारण मुख्यालय, शिवराज को एएसपी (ASP) बांदा और मो.अकमल खान को बरेली में एएसपी ट्रैफिक (ASP Traffic) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अतुल कुमार चौबे को एएसपी ट्रैफिक मुजफ्फरनगर, कुलदीप सिंह प्रथम को एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट, नवीन कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ (Lucknow) और संजीव कुमार सिन्हा को एएसपी रायबरेली बनाया गया है।

वीरेंद्र कुमार को ASP कंट्रोल रुम DGP मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमोद कुमार सिंह यादव को एएसपी एटीएस सीतापुर, डॉ. अनूप सिंह उपसेनानायक 24वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद, अशोक कुमार वर्मा प्रथम को उपसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर और राजेश कुमार सिंह तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी नियुक्त किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #ASP #PPS #transfer