33 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

राहुल द्रविड़ के बेटे की भारतीय अंडर-19 टीम में हुई एंट्री, इस टीम से होगा मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक बड़ा सपना आज पूरा हो गया। उनके बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज और 4 दिवसीय मैच के लिए भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 team) में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर समित द्रविड़ (Samit Dravid) को भारतीय अंडर-19 टीम (Under-19 team) में पहली बार जगह मिली है।

यह भी पढ़ें-Women’s T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इनको मिली एंट्री

वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर में मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज खेलते नजर आएंगे। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद अमान को 50 ओवर टीम (Under-19 team) का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन चार दिन के मैचों के कप्तान होंगे। बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित (Samit Dravid) फिलहाल कर्नाटक के महाराज टी20 ट्रॉफी मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने 114 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन में 82 रन बनाए हैं।

हालांकि उन्हें अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी को दिखाने का मौका नहीं मिला है। अब मैसूरु वॉरियर्स को सेमीफाइनल मैच खेलना है। इंडिया अंडर-19 टीम (Under-19 team) पुडुचेरी में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर मैच खेलेगी। इसके बाद टीम चार दिवसीय दो मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी, जहां पर 30 सितंबर और सात अक्टूबर को मैच शुरू होंगे।

50-ओवर मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 दल (Under-19 team):

मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़ (Samit Dravid), युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान।

Tag: #nextindiatimes #Under19team #SamitDravid #RahulDravid

RELATED ARTICLE

close button