27.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

लखनऊ में दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन द्वारा व्यापक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

लखनऊ। दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण अभियान (plantation campaign) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस अभियान (plantation campaign) का उ‌द्देश्य र्यावरण संरक्षण और हरा-भरा वातावरण (environment) बनाए रखना है। फाउंडेशन (foundation) के सदस्यों ने मिलकर सेक्टर 8 दावन योजना, लखनऊ में सैकड़ों पेड़ लगाए, जिसमें फलदार और छायादार वृक्षों (trees) का समावेश था।

यह भी पढ़ें-लखनऊ नगर निगम जोन 8 में लापरवाही चरम पर, फैल रही गंभीर बीमारियां

इस मौके पर दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन (foundation) की सचिव रागिनी श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमारा उ‌द्देश्य न केवल पेड़ लगाना है बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण करना भी है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण (environment) का निर्माण करना है।” इस दौरान फाउंडेशन (foundation) के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, संयुक्त सचिव विजय लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष अक्षय अग्रवाल तथा अन्य सदस्य दीप्ति अग्रवाल, तुषार श्रीवास्तव, शताक्षी गुप्ता उपस्थित रहे।

फाउंडेशन (foundation) के सदस्यों और स्थानीय लोगों तथा बड़ी संख्या में आए स्कूली छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। भविष्य में भी फाउंडेशन ‌(foundation) द्वारा ऐसे और अभियानों (plantation campaign) का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में पर्यावरण (environment) के प्रति जागरूकता बढ़े और प्रकृति का संरक्षण हो सके।

अंत में फाउंडेशन (foundation) ने सभी से अपील की कि वे भी इस पहल में हिस्सा लें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं (plantation campaign) ताकि हमारी धरती हरी-भरी और प्रदूषण (pollution) मुक्त बनी रहे। मुख्य रूप से कार्यक्रम मे मौजूद रहे गार्डन सुप्रिटंडन नगर निगम शशिकांत और सदस्य अजय लक्ष्मी, अनिता तिवारी रीता नाथ, सरिता बाजपेई आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- राजेश कुमार, लखनऊ)

Tag: #nextindiatimes #foundation #plantationcampaign #environment

RELATED ARTICLE

close button