38.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा; निफ्टी पहुंचा 25250 पार

नई दिल्ली। पहली तिमाही के आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले और महीने के आखिरी कारोबारी दिन (trading day) शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) शानदार रौनक देखी जा रही है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज सुबह कारोबार की शुरुआत से ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का; रूपये की भी हालत खस्ता

सुबह 9:15 बजे बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) लगभग 320 अंकों की तेजी के साथ और निफ्टी (Nifty) लगभग 95 अंकों की बढ़त के साथ खुले। सुबह 9:40 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) करीब 250 अंकों की तेजी के साथ 82,381 अंक पर और निफ्टी (Nifty) 75 अंकों की बढ़त के साथ 25,226 अंक पर कारोबार कर रहे थे। बाजार (Stock market) में आई इस तेजी से निवेशकों (investors) को बाजार (Stock market) खुलते ही 1.75 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) पर ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में थे। बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा डेढ़ फीसदी चढ़ा हुआ था। टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे। सेंसेक्स (Sensex) के 30 शेयरों में से सिर्फ 6 शेयर लुढ़के हुए थे। चारों बड़े आईटी शेयर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा नुकसान में थे।

बीते कारोबारी दिन यानी 29 अगस्त 2024 को बीएसई (BSE) पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,62,56,079.12 करोड़ रुपए था। आज यानी 30 अगस्त 2024 को मार्केट (Stock market) खुलते ही यह 4,64,31,348.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की दौलत 1,75,269.57 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

Tag: #nextindiatimes #Stockmarket #Sensex #Nifty

RELATED ARTICLE

close button