26.8 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

यौन उत्पीड़न के आरोपों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप, 17 मामले दर्ज

डेस्क। यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों की बाढ़ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री मॉलीवुड (Mollywood) में भूचाल आ गया है। यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के मामलों में अब तक 17 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपों के बीच मलयालम मूवी (Mollywood) आर्टिस्ट की एसोसिएशन AMMA को भी भंग कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-कंगना की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस

पुलिस आरोपों को लेकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Mollywood) के कई फिल्मी सितारों और फिल्म निर्माताओं से पूछताछ कर सकती है। यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों की कड़ी में नया आरोप फिल्म अभिनेत्री सोनिया मल्हार का है। मल्हार का आरोप है कि साल 2013 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता उनके साथ छेड़छाड़ (sexual harassment) की थी। अभिनेत्री ने केरल सरकार (Kerala government) द्वारा गठित विशेष जांच दल के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

मॉलीवुड (Mollywood) में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों की जांच के लिए केरल सरकार ने इस विशेष जांच दल का गठन किया है। सोनिया मल्हार से पहले फिल्म अभिनेत्री मीनू मुनीर ने भी यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोप लगाए थे। मीनू मुनीर का दावा है कि अब उन्हें धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। मीनू ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। विशेष जांच दल जल्द ही मीनू मुनीर के बयान दर्ज कर सकती है।

मलयालम फिल्म (Mollywood) अभिनेता सिद्दीकी पर भी यौन शोषण (sexual harassment) का आरोप लगा है। एक फिल्म अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर साल 2016 में यौन शोषण (sexual harassment) करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। किसी हाई प्रोफाइल फिल्मी सितारे के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Mollywood) के कई अभिनेताओं, निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mollywood #sexualharassment

RELATED ARTICLE

close button