स्पोर्ट्स डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार रात आगामी महिला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। क्रिकेट (cricket) का यह कुंभ 3 अक्टूबर 2024 से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा और 20 अक्टूबर को (T20 World Cup) फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बनी हीरो
टूर्नामेंट (T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। महिला टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीमें शामिल हैं।
इस टूर्नामेंट (T20 World Cup) के दौरान कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल (semi-finals) में पहुंचेंगी। आईसीसी (ICC) ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे तय किया गया है। टूर्नामेंट (T20 World Cup) से पहले 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।
दरअसल बांग्लादेश में चल रहे सियासी संकट के कारण टूर्नामेंट (T20 World Cup) को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। ICC ने महिला विश्व कप के अभ्यास मैचों का भी ऐलान कर दिया है। वॉर्मअप मैंचों की शुरुआत 28 सितंबर से होगी और एक अक्तूबर तक सभी मैच खत्म हो जाएंगे। 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी और फिर सीधे टूर्नामेंट में उतरेंगी।
Tag: #nextindiatimes #ICC #T20WorldCup