23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेगी जनसुराज पार्टी, प्रशांत किशोर का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

पटना। जनसुराज पार्टी (Jansuraj Party) के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव (elections) लड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही यह भी कहा कि पार्टी 40 सीटों पर महिला उम्मीदवार (candidates) उतारेगी। वहीं 2030 के विधानसभा चुनाव (elections) में उनकी पार्टी 70 से 80 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज (Jansuraj Party) महिला संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने कहा कि जब तक महिलाओं को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी, तब तक उनकी भागीदारी समाज में समानता के आधार पर नहीं हो सकती है। इसलिए इस बार चुनाव में 40 महिलाओं को कैडिडेट (candidates) के तौर पर खड़ा किया जाएगा।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने यह भी मांग की कि महिलाओं को रोजगार और व्यापार करने के लिए 4 फीसदी ब्याज पर कर्ज मिले, इसके लिए सरकारी गारंटी जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में इस बार जनता की सरकार (government) बनने वाली है, 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी (Jansuraj Party) के गठन का ऐलान किया जाएगा।

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने जातीय जनगणना की मांग पर कहा कि राहुल गांधी को सबसे यह बताना चाहिए कि जाति जनगणना से अगर गरीबी दूर होती, तो बिहार (Bihar) में गरीबी दूर क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस (Congress) की सरकार देश में था। इस दौरान जाति जनगणना करा कर देश की गरीबी क्यों नहीं दूर की गई।

Tag: #nextindiatimes #PrashantKishore #Bihar #JansurajParty

RELATED ARTICLE

close button