डेस्क। लेबनान (Lebanon) के आतंकी समूह हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल पर बड़ा रॉकेट हमला किया है। इससे कुछ समय पहले ही इजरायल (Israel) ने हिजबुल्लाह (Hezbollah) को निशाना बनाकर लेबनान के कई इलाकों पर हमला किया था। इजरायल पर हमले के बाद लेबनान (Lebanon) के आतंकी समूह हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कहा कि उसने बेरूत में मारे गए अपने कमांडर की हत्या का बदला लिया है।
यह भी पढ़ें-गाजा के स्कूल पर इजरायल का हवाई हमला, मारे गए 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी
हिजबुल्लाह (Hezbollah) के इस हमले के बाद से लेबनान की सीमा से लगे इजरायली (Israel) इलाके में लगातार सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कहा कि इस हमले में इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि हमले कहां हुए, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायली सेना (Israeli army) के बैरकों और आयरन डोम को निशाना बना रहा है।
हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कहा कि यह हमला पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी इलाके में मारे गए शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेने का पहला चरण है। इजरायली (Israel) सेना का कहना है कि पिछले एक घंटे में हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल की ओर 150 से ज्यादा ड्रोन और रॉकेट (rockets) दागे हैं। इनमें से ज्यादातर इजरायल (Israel) के उत्तर की ओर लक्षित थे। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उन्हें हमले के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के हमलों को रोकने के लिए लेबनान में हवाई हमले किए।
हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कहा कि हमले में एक प्रमुख इजरायली (Israel) सैन्य स्थल को निशाना बनाया गया, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। साथ ही कई दुश्मन स्थलों और बैरकों और आयरन डोम प्लेटफार्मों को भी निशाना बनाया गया। हमले के बाद इजरायली सेना ने ट्विटर पर लिखा, “हम आतंकवादी (terrorist) ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं।”
Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #Israel